Sunday 5 June 2016

मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली का निधन


मुक्केबाजी के युगपुरुष और तीन बार के विश्व चैंपियन मोहम्मद अली का 4 जून, 2016 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

पूर्व हैवीवेट चैंपियन और 'द ग्रेटेस्ट' के नाम से मशहूर अली को सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अली को पार्किनसन की बीमारी भी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था। 1980 के दशक में उनकी इस बीमारी का पता चला था।

मोहम्मद अली : एक परिचय
17 जनवरी, 1942 को अमेरिका के केंचुकी के अश्वेत परिवार में जन्में अली के बचपन का नाम कैशियस क्ले था। वर्ष 1965 में उन्होंने इस्लाम धर्म ग्रहण करने के बाद खुद को अश्वेत मुस्लिम घोषित कर दिया तथा नाम बदलकर मोहम्मद अली रख लिया।

अली ने 12 वर्ष की उम्र में ही मु्क्केबाजी का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। उन्होंने रोम में 1960 में हुए ओलंपिक खेलों में लाइट हैवीवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। अली तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं। पहली बार उन्होंने 1964 में फिर 1974 में और फिर 1978 में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

मोहम्मद अली ने चार बार शादियां की जिनसे उनकी सात बेटियां और दो बेटे हुये। अली ने पहली शादी कॉकटेल वेटरेस सोंजी रोई से मात्र एक महीने की मुलाकात के बाद ही की। लेकिन 1964 में हुई उनकी शादी मुस्लिम धर्म और रीति रिवाजों के कारण केवल दो वर्ष में ही टूट गई और दोनों ने 1966 में तलाक ले लिया। इसके बाद 17 अगस्त 1967 को अली ने बेङ्क्षलडा बोएड से विवाह रचाया जिन्होंने इस्लाम कबूला और अपना नाम खलीला अली रखा। वर्ष 1975 में उनकी दूसरी शादी टूटी। १977 में उन्होंने तीसरी शादी अभिनेत्री वेरोनिका से की जिनसे उनकी दो बेटियां हुई हाना और लैला अली। अली की बेटी लैला का जन्म दिसंबर 1977 में हुआ और 1986 में उनका वेरोनिका से भी तलाक हो गया। नवंबर 1989 में अली ने योलांडा विलियम्स से अपना चौथा विवाह किया।

0 comments:

Post a Comment