Tuesday, 20 September 2016

जाने, मोदी सरकार की प्रमुख योजनाएं 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले लगभग दो वर्षों में लागू की गई अनेक योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। उनमें से प्रमुख योजनाओं की सूची नीचे दी जा रही है। यह आपके लिए आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

नमामि गंगे
– गंगा नदी की स्वच्छता। 

स्वच्छ भारत मिशन – 2 अक्टूबर, 2014 
– 2 अक्टूबर, 2019 तक देश को एक स्वच्छ भारत के रूप में प्रस्तुत करना। 

ग्रामोदय से भारत उदय – 14-24 अप्रैल, 2016 
– देश के विकास हेतु गाँवों के विकास पर बल देना। 

सांसद आदर्श गाँव योजना – 11 अक्टूबर, 2014 
– प्रत्येक सांसद द्वारा 2016 तक 1-1 तथा बाद में 2019 तक दो-दो अन्य गाँवों का विकास करना। 

अमृत (AMRUT-Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) – 25 जून, 2015 
– एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में आधारिक संरचना व अन्य सुविधाओं का विकास। 

स्मार्ट सिटी परियोजना – 25 जून, 2015 
– 2015-16 से 2019-20 के दौरान देशभर में 100 चुनींदा शहरों का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास। 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल रूर्बन मिशन – 21 फरवरी, 2016 
– गाँवों का कलस्टर आधारित विकास। 

हृदय (HRIDAY-Heritage City Development and Augmentation Yojana) – 21 जनवरी, 2015
– विरासत शहरों में स्थित ऐतिहासिक इमारतों की बेहतरी तथा इन शहरों के आर्थिक गतिविधियों का विकास। 

डिजिटल इंडिया मिशन – 21 अगस्त, 2014
– सरकारी कामकाज का डिजिटलीकरण करना, ताकि सभी सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जनता को उपलब्ध हो सकें। 

स्टार्ट अप इंडिया – 16 जनवरी, 2016 
– नए उद्यमों का बढ़ावा। 

स्टैण्ड अप इंडिया – 5 अप्रैल, 2016 
– अनु. जाति/जनजाति तथा महिला उद्यमियों की इकाइयों की स्थापना हेतु रु. 10 लाख से रु. 1 करोड़ तक के ऋण। 

जन-धन योजना – 28 अगस्त, 2014 
– सभी परिवारों की बैंक खातों तक पहुँच। 

स्किल इंडिया मिशन – युवाओं में कौशल विकास। 

मेक इन इंडिया – 25 सितम्बर, 2014 
– देश में मेन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा। 

दीन दयाल उपाध्याय श्रमेव जयते – 16 अक्टूबर, 2014 
– श्रमिकों के लिए विभिन्न पहलें। 

अटल पेंशन योजना – 9 मई, 2015 
– असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए मासिक पेंशन। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – 9 मई, 2015 
– 18-50 वर्ष के लोगों के लिए रु. 2 लाख का जीवन बीमा। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 9 मई, 2015 
– 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए साधारण बीमा/दुर्घटना बीमा, रु. 2 लाख तक। 

स्वर्ण मौद्रीकरण योजना – 5 नवम्बर, 2015 
– घरों व अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोने का उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल, स्वर्ण जमा करने वालों को जमा स्वर्ण पर ब्याज मिलती है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 8 अप्रैल, 2015 
– छोटे कारोबारियों को शिशु ऋण, किशोर ऋण त तरुण ऋण योजना के तहत रु. 10 लाख तक के ऋण। 

सेतु भारतम् योजना – 4 मार्च, 2016 
– राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर/अंडर ब्रिजों का निर्माण। 

फास्टैग – 31 अक्टूबर, 2014 
– राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टॉल कलेक्शन (ETC) की व्यवस्था, ताकि टॉल अदायगी के लिए वाहनों को बार-बार रुकना न पड़े। 

प्रत्यक्ष हस्तान्तरण योजना (Direct Benifit Transfer-DBT) – 1 जनवरी, 2013 से पहले चरण की शुरूआत 
– सरकारी योजनाओं पर देय सब्सिडी का सीधे ही लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर। 

पहल – 1 जनवरी, 2015 से राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागू 
– एलपीजी सब्सिडी का सीधे ही लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरण। 

उदय (UDAY-Ujwal Discom Yojana) – 2015 
– सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत वितरण कम्पनियों (DISCOMs) को घाटों से उबारना। 

उजाला – 1 मई, 2015 
–बिजली की खपत पर अंकुश हेतु एलईडी बल्बों का रियायती मूल्य पर वितरण। 


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना – 1 मई, 2016
– गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियाचती मूल्य पर एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना। 

इन्द्रधनुष – अगस्त 2015 
– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सुदृढ़ता के लिए सात सूत्रीय मिशन

0 comments:

Post a Comment